
टोयोटा फॉर्च्यूनर से लेकर तैसर तक, भारत में जल्द तीन नई गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार के लिए 3 नई गाड़ियों पर काम कर रही है।
देश में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी साल के अंत तक अपनी लाइनअप में नई टोयोटा कोरोला क्रॉस, नई तैसर और नई फॉर्च्यूनर SVU को शामिल कर सकती है।
बता दें कि मार्च में ही कंपनी ने अपनी इनोवा को डीजल वेरिएंट में उतारा था।
आइये इन अपकमिंग गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
टोयोटा तैसर SUV: कीमत करीब 7.5 लाख रुपये
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट तैसर SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। भारतीय बाजार में इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ्रोंक्स SUV का रिबैज मॉडल होगा। इसे आकर्षक लुक और ड्यूल टोन केबिन के साथ उतारा जाएगा। इसमें 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV: कीमत करीब 20 लाख रुपये
टोयोटा भारतीय बाजार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली कोरोला क्रॉस SUV पर भी काम कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी।
इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।
#3
अपडेटेड टोयोटा फॉर्च्यूनर: कीमत करीब 45 लाख रुपये
टोयोटा अपनी बेहतरीन गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च करेगी। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, नए बम्पर स्पॉयलर और नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं।
कार में माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन 1GD-FTV तकनीक के साथ 2.8-लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्या है टोयोटा की योजना
अन्य कार निर्माता कंपनियों की तरह टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है। कंपनी 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन उतार सकती है। इसके साथ ही कंपनी हर साल 15 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचने की योजना बना रही है।
EV बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन पर फोकस कर रही है। इसके लिए टोयोटा एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगी।