हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लेकर अब तक सामने आई हैं ये जानकारियां
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मिड साइज SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। देश में इस SUV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसे चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग के दौरान स्पॉट किया गया। जानकारी के अनुसार, इसमें हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में उपलब्ध पावरट्रेन इस्तेमाल किया जा सकता है और यह अगले साल लॉन्च होगी। आइये जानते हैं यह SUV में क्या कुछ मिलेगा।
मौजूदा क्रेटा जैसा ही होगा गाड़ी का लुक
आने वाली हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान होगा। कार में नए LED हेडलैंप के साथ फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दी गई हैं। डिजाइन के कारण भी देश में लोग इस गाड़ी को पसंद करते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक क्रेटा भी ग्राहकों को आकर्षित करेगी।
400 किलोमीटर तक की रेंज देगी क्रेटा इलेक्ट्रिक
जानकारी के अनुसार, क्रेटा EV में कोना इलेक्ट्रिक कार में उपलब्ध बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 39.2kWh का बैटरी पैक जोड़ा जा सकता है, जिसे 136PS मोटर के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरा इसमें 64kWh का बैटरी पैक और 204PS इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी जोड़ा जा सकता है। कयास है कि यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इन फीचर्स के साथ आएगी क्रेटा इलेक्ट्रिक
अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल मिल सकता है। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए SUV में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स मिलेंगे। वहीं नए फीचर्स के तौर पर इसमें वॉइस कमांड तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
क्या होगी क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत?
भारतीय बाजार में हुंडई इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा। वर्तमान में क्रेटा का ICE मॉडल देश में उपलब्ध बेस्ट सेलिंग SUVs में से एक है। हर महीने इसकी लगभग 15,000 यूनिट्स की बिक्री होती है।
हुंडई i10 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम
इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में अपना दबदबा बनाने के लिए दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स बड़ी योजनाएं बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस सेगमेंट में एक छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक i10 हो सकती है। इसमें थोड़े छोटे बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जायेगा। एक बार चार्ज करने पर यह करीब 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है।