इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फोर्ड का बड़ा दांव, करेगी लगभग 1,500 अरब रुपये का निवेश
जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के निर्माण के लिए 20 अरब डॉलर (लगभग 1,492 अरब रुपये) तक के निवेश की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निवेश अगले पांच से 10 सालों में इस्तेमाल किया जाएगा और इसके तहत फोर्ड दुनियाभर में अपने कारखानों को इलेक्ट्रिक-वाहन उत्पादन कारखानों में बदलेगी। आपको बता दें कि ये पूरा निवेश "फोर्ड प्लस" नाम की एक योजना के तहत किया जा रहा है।
2030 तक EV सेगमेंट में पकड़ बनाने की है योजना
फोर्ड मोटर अमेरिका में पहले ही फोर्ड प्लस योजना के तहत 2030 तक 30 बिलियन डॉलर (लगभग 2,239 अरब रुपये) से अधिक निवेश करने का वादा कर चुकी है। इसमें कंपनी बैटरी विकास के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर ध्यान देगी। इसी के तहत कंपनी ने पहले चरण में 20 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ड वर्तमान में अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है।
कड़ी टक्कर देने की हो रही तैयारी
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखने के साथ ही फोर्ड अपने प्रतिद्वंदीयों को कड़ी टक्कर देने की योजना भी बना रही है। इसके लिए फोर्ड ने टेस्ला और ऐपल जैसी प्रौद्योगिकी कंपनी में काम कर चुके एग्जीक्यूटिव डौग फील्ड की मदद ले रही है। उन्नत तकनीक और एम्बेडेड सिस्टम का नेतृत्व करने के लिए पिछले साल ही फील्ड फोर्ड कंपनी में शामिल हुए थे। ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रमुख कंपनी टेस्ला को टक्कर दी जा सके।
फोर्ड प्लस योजना पर तेजी से हो रहा काम- कंपनी
इस विषय में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हम कंपनी को बदलने और कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक वाहनों के नए युग में बढ़ने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी फोर्ड प्लस योजना को अंजाम दे रहे हैं।" फोर्ड बैटरी केमिस्ट्री, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और EV सॉफ्टवेयर जैसी चीजों पर काम करने के लिए बड़ी संख्या में इंजीनियरों को काम पर रख ही है। इस तरह इसने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में आने के लिए पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है।
सेमीकंडक्टर चिप भी बना रही फोर्ड
बीते साल ही फोर्ड और जनरल मोटर्स ने ऑटो उद्योग में चिप की कमी से निपटने में मदद करने के लिए सेमीकंडक्टर बनाने के व्यवसाय में प्रवेश करने की योजना बनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्ड ने अमेरिका में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण में तेजी लाने में मदद करने के लिए ग्लोबल फाउंड्रीज के साथ रणनीतिक साझेदारी भी कर ली है। इस समझौते के तहत ग्लोबल फाउंड्रीज फोर्ड के वर्तमान वाहन लाइनअप के लिए सेमीकंडक्टर की कमी में सुधार करेगी।