
स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ला रही नई गाड़ी, सुपर्ब सेडान पर भी चल रहा काम
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारत में लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी की योजना इस साल 2 नए मॉडल लॉन्च करने की है। इनमें 5 सीटों वाली सेडान कार स्कोडा सुपर्ब और एक कॉम्पैक्ट SUV शामिल है। कंपनी सबसे पहले अपनी सुपर्ब सेडान को लॉन्च करेगी।
वहीं स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV की लॉन्चिंग साल के अंत में होगी। देश में यह मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी।
#1
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा सुपर्ब कंपनी की प्रीमियम सेडान कार होगी। इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
इसमें ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू, कार्बन स्टील और सिल्वर रूफ पेंट स्किम का विकल्प मिल सकता है। कार में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) भी मिलेंगे।
सुपर्ब में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVMs और स्प्लिट टेल लैंप्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी स्कोडा सुपर्ब
2024 सुपर्ब में BS6 फेज-II मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में यह गाड़ी 2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आएगी।
इसमें 5-सीटर ड्यूल टोन केबिन मिलेगा, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जोड़ा जाएगा।
#2
स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV
स्कोडा की आने वाली कॉम्पैक्ट SUV को बॉक्सी लुक मिल सकता है। फिलहाल इसे SK216 कोडनेम दिया गया है। कंपनी इसमें क्रोम की बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दे सकती है।
इसके साइड में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच स्टील व्हील्स दिए जाएंगे।
पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगे।
इंजन
स्कोडा SK216 में मिलेगा 1.0-लीटर का इंजन
स्कोडा SK216 में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0-लीटर का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 115hp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा केबिन मिलेगा।
सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स भी होंगे।
जानकारी
क्या होगी इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
भारतीय बाजार में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग सुपर्ब को 35 लाख और स्कोडा SK216 को 8 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।