नई फॉक्सवैगन टिगुआन में मिलेंगे कई नए फीचर्स, हाइब्रिड मॉडल की रेंज में होगा सुधार
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी तीसरी जनरेशन की टिगुआन SUV का खुलासा किया है। क्रॉसओवर मॉडल कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें एक्टिव सस्पेंशन कंट्रोल सिस्टम और HD मैट्रिक्स तकनीक से लैस हेडलाइट शामिल है। इसके अलावा यह गाड़ी 2-वॉल्व शॉक एब्जॉर्बर के साथ एडेप्टिव सस्पेंशन कंट्रोल और स्टैंडर्ड व्हीकल डायनेमिक्स मैनेजर के साथ आएगी। MQB ईवो प्लेटफाॅर्म पर आधारित यह लेटेस्ट कार नए केबिन, एक नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और मुख्य स्क्रीन नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस होगी।
प्लग-इन हाइब्रिड में मिलेगी पहले से ज्यादा इलेक्ट्रिक रेंज
नई फॉक्सवैगन टिगुआन को टर्बो डीजल इंजन (TDI), टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (TSI), माइल्ड हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (eTSI) और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम (e-हाइब्रिड) के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि नए प्लग-इन हाइब्रिड ड्राइव मॉडल की इलेक्ट्रिक रेंज मौजूदा मॉडल की तुलना में 100 किलोमीटर तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सभी e-हाइब्रिड वेरिएंट में AC चार्जिंग तेज होगी और DC चार्जिंग भी पहली बार स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगी।