चंडीगढ़ में जुलाई से नाॅन-इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और दिसंबर से कारों का रजिस्ट्रेशन होगा बंद
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ में 7 जुलाई से पेट्रोल दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद होगा। साथ ही रजिस्टरिंग और लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) ने कहा कि दिसंबर के बाद से पेट्रोल-डीजल कारों का पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा। इस प्रतिबंध का मकसद चालू वित्त वर्ष 2023-24 में इंटरनल कंबक्शन इंजन (ICE) कारों में 20 फीसदी और दोपहिया वाहनों में 70 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य हासिल करना है।
कितना है ICE दोपहिया व कारों के रजिस्ट्रेशन का कोटा ?
चंढ़ीगढ़ प्रशासन के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लक्ष्य के अनुसार, शहर में करीब 6,202 पेट्रोल दोपहिया वाहन पंजीकृत हो सकते हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में यह कोटा पूरा हो सकता है और इसके बाद इनका पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा। वहीं नई EV नीति के अनुसार, वर्ष 2023-24 में 22,626 ICE कारों का पंजीकरण किया जा सकता है और दिसंबर तक यह पूरा हो जाएगा। इसके बाद इन कारों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।