वोल्वो 2030 के बाद नहीं बेचेगी एक भी ICE वाहन, ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना
स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो 2030 तक अपने पूरी लाइनअप को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना बना रही है। इसके साथ ही लग्जरी कार निर्माता ने घोषणा की है कि वह 2030 के बाद इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) वाहन नहीं बेचेगी। हालांकि, इससे पहले मर्सिडीज सहित कई अन्य कंपनियां भी अपने लाइनअप को EVs में बदलने का ऐलान कर चुकी हैं, लेकिन किसी ने भी ICE वाहनों को बंद करने की बात नहीं कही।
कंपनी ने कहा- 2030 से पहले तक ICE वाहनों पर भी रहेगा ध्यान
वॉल्वो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ब्योर्न एनवाल ने ऑटोन्यूज को बताया, "बाजार की परवाह किए बिना वोल्वो 2030 के बाद एक भी कार नहीं बेचेगी, जो ऑल-इलेक्ट्रिक नहीं है, इसमें कोई किंतु, परंतु नहीं है।" वहीं मौजूदा वाहनों को लेकर कंपनी के CEO जिम रोवन ने कहा, "2030 अभी दूर है, इसलिए अभी ICE वाहनों पर ध्यान देना जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा कि इन वाहनों के इंजन में कोई बदलाव किए बिना केवल तकनीकी और डिजाइन में अपडेट मिलेंगे।