
हुंडई एक्सटर से टोयोटा तैसर तक, 10 लाख के अंदर इसी साल लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी समेत कई कार निर्माता कंपनियां अगले कुछ महीनों में कई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। देश में इन दिनों कारों की बिक्री तेज हो गई है।
आप भी अगर आने वाले महीनों में कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए उन सभी नई कारों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हे इसी साल लॉन्च किया जाएगा और इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम होगी।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
हुंडई एक्सटर: अनुमानित कीमत करीब 6.5 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV हुंडई एक्सटर लॉन्च करने वाली है।
कंपनी इस गाड़ी को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसे EX, EX(O), S, S(O), SX और SX(O) ट्रिम्स में उतारा जाएगा।
इसमें 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
#2
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी बेहतरीन SUV टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
कंपनी इस कार के डिजाइन को अपडेट करेगी और इसमें नया केबिन मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस गाड़ी में एक नया 1.5-लीटर का इंजन भी जोड़ सकती है।
इसका लुक काफी हद तक कंपनी की आगामी कर्व SUV से मिलता है। इसमें एक काले और बेज रंग का ड्यूल टोन केबिन उपलब्ध होगा और इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
#3
टाटा पंच CNG: अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये
टाटा मोटर्स अपनी टाटा पंच CNG को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग CNG कार को माइक्रो-SUV अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 1.2-लीटर का इनलाइन-ट्रिपल इंजन (72hp/95Nm) मिलेगा। इन गाड़ी का लुक मौजूदा पंच के समान होगा।
वर्तमान में इसकी टेस्टिंग चल रही है। यह गाड़ी टाटा अल्ट्रोज CNG की तरह ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस होगी, जिससे कार में अधिक बूट स्पेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें एक टायर रिपेयर किट भी पेश करेगी।
#4
हुंडई i20 फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरू
कार निर्माता हुंडई ने अपनी फेसलिफ्ट i20 से मई में ग्लोबल प्रीमियर में पर्दा उठाया था। कंपनी इसे हुंडई एक्सटर माइक्रो SUV की लॉन्च के बाद उतार सकती है। फेसलिफ्टेड हुंडई i20 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें कई बदलाव नजर आते हैं।
यह गाड़ी ADAS के साथ एंटी कोलेजन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें एक नया 1.0-लीटर 3-सिलेंडर T-GDi पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।
#5
टोयोटा तैसर: अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। कंपनी इस गाड़ी को अगस्त में लॉन्च करने वाली। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल-टोन 5-सीटर केबिन दिया गया है।