
अगले महीने दस्तक देगी नई फोर्ड एवेरेस्ट कार, टीजर इमेज जारी
क्या है खबर?
फोर्ड मोटर कंपनी 1 मार्च को अपनी नई जनरेशन की एंडेवर कार को दुनियाभर में पेश करने वाली है। कंपनी इसे एवरेस्ट नाम से इसी साल लॉन्च कर सकती है।
फोर्ड ने टीजर इमेज के माध्यम से यह जानकारी दी है। कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चूका है।
बता दें कि भारत में इस कार को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप के लाया जायेगा।
आइए, जानते हैं इस कार में क्या मिलने वाला है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2022 फोर्ड एवरेस्ट में नया और आकर्षक फ्रंट बंपर, बीच में हॉरिजॉन्टल स्लेट के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट और सी-शेप्ड हेडलाइट्स के साथ मस्कुलर लुक दिया गया है।
कार के किनारों कर इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और नए डिजाइन के अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे।
पीछे की तरफ रेक्ड टेलगेट और LED एलिमेंट्स के साथ नई टेललाइट्स मिलेंगे, जो कार को पहले से ज्यादा दमदार बनाते हैं।
इंजन
मिल सकता है 1,996cc का इंजन
कार के इंजन के बारे में अभी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी फोर्ड एवरेस्ट में पुराने मॉडल से लिया गया 2.0-लीटर डीजल इंजन और एक नया 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन के विकल्प के साथ आ सकती है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं।
मौजूदा वेरिएंट में 1,996cc का इंजन दिया गया है जो 167.62bhp की पावर और 420Nm का टार्क जनरेट करता है।
फीचर्स
केबिन में इन फीचर्स कोई किया गया है शामिल
रिपोर्ट्स की मानें तो नई फोर्ड एवरेस्ट में रेंजर जैसा केबिन दिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम सॉफ्ट-टच एलीमेंट के साथ अलग दिखने वाला डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
केबिन के अंदर कई ऑफ-रोडर फ्रेंडली फीचर्स भी मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जाने की संभावना है।
जानकारी
किस कीमत पर आएगी फोर्ड की यह कार?
भारत में कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, नई फोर्ड एवरेस्ट को मौजूदा वेरिएंट से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा जिसकी कीमत लगभग 38.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
फोर्ड कंपनी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय बाजार से फोर्ड मोटर कंपनी अपना कारोबार समेट चुकी है। कारों का उत्पादन जारी रखने के लिए फोर्ड ने अक्टूबर 2019 में आधिकारिक घोषणा के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया था, लेकिन यह समझौता 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त करना पड़ा।
फोर्ड ने कहा कि वह भारत में अपना संचालन पूरी तरह बंद नहीं कर रही है और यह अपने ग्राहकों को स्पेयर और सर्विस मुहैया करवाती रहेगी।