Page Loader
किआ सेल्टोस पर मिल रही जबरदस्त छूट, 85,000 रुपये तक उठा सकते हैं फायदा 
नई किआ सेल्टोस को 4 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: किआ)

किआ सेल्टोस पर मिल रही जबरदस्त छूट, 85,000 रुपये तक उठा सकते हैं फायदा 

Jul 11, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस SUV पर इस महीने जबरदस्त छूट दे रही है। ग्राहक सेल्टोस के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये की कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा पहले साल के लिए कार निर्माता ने फ्री बीमा योजना की भी पेशकश की है। दरअसल, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसीलिए कंपनी पुरानी कारों का स्टॉक खत्म करने के लिए भारी छूट दे रही है।

नई सेल्टोस

14 जुलाई से शुरू होगी नई सेल्टोस की बुकिंग 

कोरियाई कंपनी ने 4 जुलाई को नई सेल्टोस को 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन, टेक-लाइन में उतारा था। इस गाड़ी में 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन के साथ लेवल-2 ADAS तकनीक की सुविधा दी गई है। वहीं इसे नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी और इसी दौरान कीमत का भी खुलासा होगा।