इलेक्ट्रिक कार से बना रहे लंबी यात्रा की योजना? परेशानी से बचाएंगे ये टिप्स
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई लोग अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विकल्प चुन रहे हैं। ऐसे में वे यात्रा के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को ले जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार से रोड ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं तो यात्रा पर निकलने से पहलने योजना जरूर बना लें, ताकि रास्ते में कोई परेशानी ना हो। आइये जानें इलेक्ट्रिक कार से सफर पर जाने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखें।
निकलने से पहले तय करें मार्ग
इलेक्ट्रिक कारों में सबसे बड़ी चिंता रेंज की होती है, इसलिए ट्रिप पर निकलने से पहले इसी रेंज और गंतव्य की दूरी का आकलन कर लेना जरूरी है। वरना बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी होने से सफर का मजा किरकिरा हो जाएगा। साथ ही गंतव्य के लिए ऐसे मार्ग का चयन करें, जिस पर पर्याप्त EV चार्जिंग स्टेशन हों। इसके अलावा यह भी पता कर लें कि आप जिस होटल में ठहरने वाले हैं, उसमें चार्जिंग पाॅइंट की सुविधा हो।
ड्राइविंग के तरीके बदलकर भी बचा सकते हैं बैटरी चार्जिंग
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की ऊर्जा का इस्तेमाल दूसरे अनावश्यक उपकरणों को चार्ज में करने से बचना चाहिए। साथ ही AC या हीटर को बंद रखकर बैटरी की चार्जिंग बचा सकते हैं। भीषण गर्मी और तेज ठंड़ के दौरान भी बैटरी चार्जिंग ज्यादा खर्च होती है। इसके अलावा गाड़ी को इको-मोड पर कम गति पर चलाना, तेजी से स्पीड नहीं बढ़ाना और अचानक ब्रेक नहीं लगाना भी बैटरी की खपत को कम करता है।