महिंद्रा BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर की मिली झलक, जानिए कैसे होंगे फीचर
दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की BE.05 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर की झलक दिखाई दी है। महिंद्रा BE.05 में पारंपरिक कार की तरह अंदर दरवाजे का हैंडल नहीं है। इसके बजाय, पुल टैब दिया है, जिसकी बगल में दरवाजा खोलने वाला स्विच या लॉक स्विच नजर आता है। इसके अलावा गाड़ी के इंटीरियर में ड्राइवर को कॉकपिट जैसा अनुभव देते हुए एक स्पष्ट विभाजन मिलता है।
BE.05 में मिलेंगे ऐसे फीचर
महिंद्रा BE.05 में फ्लोटिंग-स्टाइल सेंटर कंसोल और 2 हॉरिजाॅन्टल डिस्प्ले, चमकदार लोगो के साथ हेक्सागोनल आकार का ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और HUD के लिए एक खाली जगह दी गई है। साथ ही लेटेस्ट कार में फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री उपयोग किया है और इसे डोर पैनल में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा एक वायरलेस चार्जर और स्लाइडिंग-टाइप का फ्रंट आर्मरेस्ट, सेंटर कंसोल में मोड चयन के लिए एक रोटरी डायल मिलता है।
ऐसा होगा गाड़ी का बाहरी डिजाइन
BE.05 के टॉप मॉडल में स्मूथ LED हेडलाइट्स के साथ बड़े C-आकार के LED DRLs के साथ एक शार्प फेसिया मिलेगा, जबकि निचले वेरिएंट में एक गोलाकार प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ एक स्मूथ हॉरिजाॅन्टल LED DRLs होगी। इसके अलावा बोनट में एक एक्टिव एयर चैनल है, जो सामने से आने वाली हवा को रोकता है। इसे 60kWh बैटरी के साथ अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।