इलेक्ट्रिक कार बिक्री में पिछले महीने आई गिरावट, जानिए कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट
पिछले महीने इलेक्ट्रिक कार बिक्री में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। बिक्री पिछले साल जुलाई में बिकीं 7,768 EVs की तुलना में घटकर 7,517 रह गया है, जबकि मासिक आधार पर जून में बेची गई 7,211 गाड़ियों की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। इस साल के 7 महीनों (जनवरी-जुलाई) के बीच 56,207 इलेक्ट्रिक कार बेची गई हैं, पिछले साल की इसी अवधि में बिकी 46,523 के मुकाबले सालाना आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है।
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में टाटा सबसे आगे
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में टाटा मोटर्स सबसे आगे है, जिसने जुलाई में 4,752 की बिक्री हासिल की है। यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकी 5,470 EVs की तुलना में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत कम है। जनवरी-जुलाई के बीच कंपनी ने 37,842 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में बिकी 35,178 से 7.57 प्रतिशत ज्यादा हैं। MG मोटर्स 1,520, महिंद्रा एंड महिंद्रा 485, BYD 342, सिट्रॉन 155 और हुंडई 55 इलेक्ट्रिक कार बेचने में सफल रही हैं।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी आई कमी
जुलाई में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की मांग में भी कमी देखी गई है। 7 कार निर्माताओं की संयुक्त खुदरा बिक्री 165 रही, जो पिछले साल के इसी महीने में बिकी 193 गाड़ियों की तुलना में 14.50 प्रतिशत कम है। BMW 70 इलेक्ट्रिक कार बिक्री के साथ सबसे आगे है। यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकी 107 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में 34 प्रतिशत कम है। इस दौरान वोल्वो ने 40, मर्सिडीज-बेंज ने 30 और ऑडी ने 17 EVs बेची हैं।