Page Loader
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इलेक्ट्रिक वाहन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की तैयारी 
टाटा पावर अयोध्या में EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी (तस्वीर: ट्विटर@r_laroia)

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इलेक्ट्रिक वाहन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की तैयारी 

Jun 29, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

टाटा पावर ने उत्तर प्रदेश के आयोध्या शहर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी लाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ साझेदारी की है। इसके तहत टाटा समूह की यह कंपनी सूर्य कुंड पार्किंग, अमानीगंज मल्टी-लेवल पार्किंग, टेढ़ी बाजार, गुप्तार घाट सहित अन्य सार्वजनिक पार्किंग और प्रमुख स्थानों पर EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी। बता दें, टाटा पावर ने अब तक प्रदेश में 110 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

राम मंदिर 

पर्यटकों को मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा 

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में अयोध्या का देश ही नहीं, विदेशों में भी महत्वपूर्ण स्थान है। लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण यहां दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। 2024 में नए राम मंदिर के उद्घाटन के बाद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की तादाद और बढ़ने की उम्मीद है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटकाें को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उपलब्ध कराने के लिए EV चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने में जुटी है।