टाटा कर्व EV के इंटीरियर को लेकर हुआ खुलासा, सामने आया नया टीजर
कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी SUV-कूपे कर्व EV को 7 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गाड़ी के बाहरी हिस्से का पहले की खुलासा किया जा चुका है और अब इंटीरियर का टीजर जारी किया गया है। ताजा तस्वीरों में ड्यूल-टोन इंटीरियर को पैनोरमिक सनरूफ, चमकदार लोगो के साथ नए 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और रीजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल को नियंत्रित करने के लिए पैडल शिफ्टर्स भी हैं।
कर्व EV में ये फीचर भी होंगे
आगामी इलेक्ट्रिक कर्व में पंच EV से लिया गया एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नई टाटा नेक्सन से ली गई ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो एक चमकदार काली यूनिट है। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ हवादार सीट्स, आर्केड.EV ऐप सूट, मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट और जेस्चर एक्टिवेशन के साथ एक पावर्ड टेलगेट होगा।
सुरक्षा के लिए इन सुविधाओं से लैस होगी कर्व EV
टाटा इस इलेक्ट्रिक कार में वाहन-से-वाहन चार्जिंग और वाहन-से-लोड कार्यक्षमता भी प्रदान कर रहा है। साथ ही 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एक को-ड्राइवर सीट होगी। पीछे की सीट में सेंटर कंसोल के साथ टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन होगा। साथ ही सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS, ड्राइवर को झपकी आने की चेतावनी के साथ ESP, 6 एयरबैग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। कर्व EV की कीमत 18-24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।