दिल्ली में 42 नई जगहों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग की सुविधा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर तेजी से काम हो रहा है।
इसी दिशा में 27 जून को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में 42 स्थानों पर 140 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट और 48 बैटरी स्वैपिंग सुविधाओं की शुरुआत करेंगे।
इनमें जनकपुरी पूर्व, शादीपुर पार्किंग, उत्तम नगर पूर्व और पश्चिम, आजादपुर मेट्रो स्टेशन, रोहिणी सेक्टर-18, दिलशाद गार्डन, सुप्रीम कोर्ट, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, द्वारका सेक्टर -11, द्वारका सहित अन्य इलाके शामिल हैं।
सुविधा
3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से लगेगा चार्ज
जानकारी के अनुसार, नए EV चार्जिंग स्टेशन पर महज 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। यह निजी चार्जिंग स्टेशनों की तुलना में काफी सस्ता है, जहां करीब 9-10 रुपये प्रति यूनिट वसूला जाता है।
चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग मैप सरकार की वेबसाइट ev.delhi.gov.in पर भी उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहक इन प्वाइंट्स को ट्रैक कर सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहक अपने आवास, मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स, कार्यालय में निजी EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करवा सकते हैं।