फॉक्सवैगन भी इस्तेमाल कर सकती है टेस्ला की इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग तकनीक, जानिए कारण
कार निर्माता फॉक्सवैगन भी टेस्ला की नाॅर्थ अमेरिकी चार्जिंग स्टैंडर्ड (NACS) तकनीक को अपनाने की योजना बना रही है। इसको लेकर जर्मन कार निर्माता एलन मस्क की कंपनी के साथ चर्चा कर रही है। हालांकि, फॉक्सवैगन की चार्जिंग नेटवर्क इकाई इलेक्ट्रिफाई अमेरिका पहले ही NACS का उपयोग करने के लिए अपनी सहमत व्यक्त कर चुकी है। बता दें, इससे पहले इस चार्जिंग तकनीक को अपनाने के लिए फोर्ड, जनरल मोटर्स, वोल्वो सहित कई कंपनियां टेस्ला से हाथ मिला चुकी हैं।
ग्राहक टूटने की चिंता के कारण अपना रहे NACS तकनीक
इलेक्ट्रिक कार निर्माता की NACS तकनीक सुपर चार्जिंग की सुविधा देती है। इसे नहीं अपनाने वाले कार निर्माताओं को केवल संयुक्त चार्जिंग सिस्टम (CCS) की पेशकश करने पर ग्राहकों को खोने की चिंता सता रही है। इस कारण कई कंपनियों ने इसे अपनाने में रुचि दिखाई है। हालांकि, फॉक्सवैगन और हुंडई जैसी कंपनियां अभी NACS को अपनाने के लिए इसकी उपयोगिता परख रही हैं। बता दें, अमेरिका में कुल फास्ट चार्जर्स में टेस्ला के सुपरचार्जर्स की हिस्सेदारी 60 फीसदी है।