टेस्ट ड्राइव करते समय टकरा गई है गाड़ी? जानिए कौन करेगा भरपाई
क्या है खबर?
नई कार खरीदते समय डीलर्स की ओर से आपको टेस्ट ड्राइव की पेशकश की जाती है ताकि आप उस गाड़ी के बारे में अच्छे से जान सकें।
यह टेस्ट ड्राइव भी आम सड़क पर होती है। ऐसे में आपकी लापरवाही या दूसरे चालक की गलती के कारण टेस्ट ड्राइव कार दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है। ऐसे में आपको गाड़ी में हुए नुकसान की चिंता होने लगती है।
आइये जानते हैं टेस्ट ड्राइव कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा।
भरपाई
कंपनी करती है नुकसान की भरपाई
डीलर्स ग्राहक को डेमो कार या टेस्ट ड्राइव गाड़ी चलाने के लिए देते हैं। आमतौर पर ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोगों को ही टेस्ट ड्राइव के लिए दी जाती है ताकि दुर्घटना की संभावना कम रहे।
इसके बावजूद भी अगर गाड़ी टकरा जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें हुए नुकसान की भरपाई कंपनी द्वारा की जाती है।
फिर चाहे दुर्घटना आपकी लापरवाही से हो या दूसरे वाहन चालक की गलती के कारण हुई हो।
बीमा कंपनी
टेस्ट ड्राइव का होता है बीमा
टेस्ट ड्राइव कार में हुए नुकसान का खर्चे का बोझ कंपनी पर भी नहीं आता है। गाड़ी में हुए डैमेज की भरपाई इंश्योरेंस के माध्यम से बीमा कंपनी करती है।
दरअसल, कंपनी दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नुकसान से बचने के लिए पहले से ही टेस्ट ड्राइव गाड़ी का बीमा करवा लेती है।
ऐसे में आप बिना की टेंशन के गाड़ी की अच्छे से टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं, लेकिन फिर भी सतर्कता रखना जरूरी है।