Page Loader
नई MG एस्टर से वैश्विक स्तर पर उठा पर्दा, जानिए क्या मिला है बदलाव 
नई MG एस्टर भारत में इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है (तस्वीर:एक्स/@JJODRY)

नई MG एस्टर से वैश्विक स्तर पर उठा पर्दा, जानिए क्या मिला है बदलाव 

Aug 28, 2024
08:22 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स ने वैश्विक स्तर पर एस्टर फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह ZS HEV नाम से बेची जाती है। SUV को नया हाइब्रिड पावरट्रेन और ADAS तकनीक मिली है। नई MG एस्टर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। इसमें एक चौड़ी, काली जालीदार फ्रंट ग्रिल, स्लीक रैपअराउंड हेडलैंप और अपडेटेड एयर इनटेक के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया है, जो SUV को पहले की तुलना में अधिक आक्रामक बनाता है।

फीचर 

BMW X1 जैसा है पिछला हिस्सा 

अपडेटेड एस्टर में नए डिजाइन के अलॉय व्हील और नए व्हील आर्च के साथ पिछला हिस्सा पुरानी BMW X1 से मिलता-जुलता है, जिसमें नए डिजाइन वाले टेललाइट्स और नया बंपर दिया है। लेटेस्ट कार के केबिन में सेंटर कंसोल में अब वर्टिकल वायरलेस चार्जिंग पैड मिलता है, जबकि स्टार्ट/स्टॉप बटन भी कंसोल में ही स्थित है। इसके लावा नीचे 2 कपहोल्डर, नया गियर लीवर, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाओं से लैस है।

पावरट्रेन 

ऐसा है एस्टर का नया हाइब्रिड पावरट्रेन 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एस्टर को हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। यह 101bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 1.83kWh बैटरी पैक और 100kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इसे 192bhp का संयुक्त पावर आउटपुट देता है। भारतीय बाजार में एस्टर फेसलिफ्ट को हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।