
वोल्वो को मिला 1,000 इलेक्ट्रिक ट्रक्स का रिकॉर्ड ऑर्डर, होल्सिम से हुआ करार
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता वोल्वो के इलेक्ट्रिक ट्रक्स को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
इसको लेकर भवन निर्माण करने वाली होल्सिम बिल्डिंग सॉल्यूशंस और वोल्वो के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत वाहन निर्माता होल्सिम को 1,000 इलेक्ट्रिक ट्रक्स की आपूर्ति करेगी।
पहले 130 हेवी इलेक्ट्रिक FH और FM ट्रक्स की डिलीवरी 2023 से 2024 बीच होगी।
कंपनी ने कहा है कि इससे डीजल ट्रक्स से निकलने वाले करीब 50,000 टन CO2 के उत्सर्जन को रोका जा सकेगा।
बयान
कंपनियों ने बताया इसे प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम
वोल्वो के अध्यक्ष और CEO मार्टिन लुंडस्टेड ने कहा, "लंबे समय तक सहयोग और मजबूत प्रतिबद्धता CO2 को कम करने के लिए आवश्यक है। होल्सिम के साथ हमने जो साझेदारी की है और जो परिणाम हम एक साथ हासिल कर रहे हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है।"
वहीं होल्सिम के अध्यक्ष और CEO जॉन जेनिक ने कहा, "पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है कि डीजल संचालित ट्रक्स का इस्तेमाल कम करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़् बढ़ाया जाए।"