टाटा की अप्रैल की बिक्री में आई गिरावट, 4 फीसदी कम हुई
टाटा मोटर्स की अप्रैल की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट में बताया है कि पिछले महीने 69,599 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल इस अवधि में 72,468 यूनिट्स थी। वाहन निर्माता की घरेलू बाजार की बिक्री में भी 4 फीसदी की कमी आई है। देश में अप्रैल, 2022 में बिकी 71,467 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 68,514 यूनिट्स ही बेची गई हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आया उछाल
वाहन निर्माता को इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में अच्छी सफलता मिली है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की 6,516 यूनिट्स बेची गईं, जो पिछले साल अप्रैल में बिकी 2,333 यूनिट्स की तुलना में 179 फीसदी ज्यादा हैं। कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल अप्रैल की 41,630 यूनिट्स से 13 फीसदी बढ़कर 47,107 यूनिट्स हो गई। कंपनी ने 2022 के अप्रैल में 43 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने यात्री वाहनों की 100 यूनिट्स का निर्यात भी किया है।