ओकिनावा प्रेज प्रो और i-प्रेज प्लस में मिलेगा अब 8 रंगों का विकल्प
देश में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार बढ़ रहा है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी आए दिन अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव कर रही है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर माॅडल को नए रंग विकल्पों में पेश किया है। ओकिनावा प्रेज प्रो और i-प्रेज प्लस अब 8 नए रंगों में मिलेगा। इनमें इलेक्ट्रिक ग्रीन, ओशन ब्लू, मौवे पर्पल, लिक्विड मेटल, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, सीफोम ग्रीन और सन ऑरेंज के विकल्प होंगे।
i-प्रेज प्लस देता है 137 किलोमीटर की रेंज
कंपनी ने नए कलर ऑप्शन के अलावा इन स्कूटर्स में तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं किया है। प्रेज प्रो स्कूटर ऑल-LED लाइटिंग, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ e-ABS, एक डिजिटल कंसोल, एक USB चार्जिंग पोर्ट, वॉक असिस्टेंस के साथ आता है। यह 56 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है, जिसे चार्ज करने में 3-4 घंटे लगते हैं। ओकिनावा i-प्रेज प्लस एक बार चार्ज करने पर 137 किलोमीटर की रेंज देता है।