सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम, अगले साल देगी दस्तक
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने पिछले हफ्ते ही अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को पेश किया था। इस 7-सीटर SUV में एक नया फ्रंट फेसिया, बैक में नए AC वेंट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।
अब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी और यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर चलेगी।
लुक
कैसा होगा सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक का डिजाइन?
अपकमिंग सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ क्लोज्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स मिलेंगी।
इसे रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेल लाइट्स और एक विंडो वाइपर उपलब्ध होंगे।
पावरट्रेन
फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी गाड़ी
आने वाली सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें 50kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है, जो कंपनी की eC4 X में उपलब्ध है।
कंपनी इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी जोड़ेगी। इसकी मदद से गाड़ी को 30 मिनट में करीब 60 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक
C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक को 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसमें आरामदायक ब्लैक-आउट केबिन को शामिल किया जा सकता है।
इसमें 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
साथ ही इसमें मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा होगी। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की कीमत?
ऑटोमेकर द्वारा अपकमिंग SUV सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहले ही एक इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री करती है कंपनी
इसी साल फरवरी में सिट्रॉन ने अपनी C3 हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे सिट्रॉन eC3 नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2 ट्रिम्स- लाइव और फील में उतारा गया है।
इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक का उपयोग किया गया है और यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। भारतीय बाजार में इसे 11.50 लाख रुपये से शुरूआती कीमत पर उतारा गया है।