LOADING...
सुजुकी अगले साल लाएगी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरों में सामने आई खासियत 
सुजुकी e-बर्गमैन के रूप में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी कर रही है (तस्वीर:सुजुकी)

सुजुकी अगले साल लाएगी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरों में सामने आई खासियत 

Mar 30, 2023
10:29 am

क्या है खबर?

सुजुकी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी अगले साल e-बर्गमैन के रूप में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। अब इस स्कूटर की पहली आधिकारिक तस्वीरें और खासियत सामने आई हैं। भारत में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और टोक्यो में इसकी एडवांस स्टेज पर टेस्टिंग होगी। बता दें कि बजाज और TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ला चुकी हैं, जबकि होंडा और यामाहा अगले साल इस सेगमेंट में दाखिल होगी।

फीचर 

एक बार चार्ज करने पर 44 किलोमीटर की दूरी तय करेगा 

कंपनी e-बर्गमैन के जरिए बैटरी शेयरिंग और e2Ws के उपयोग को बढ़ाने देने का प्रयास कर रही है। यह क्लास-2 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो एक सिंक्रोनस AC मोटर से संचालित होगा। इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 44 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.0kW का बैटरी पैक 18Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करेगा। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1,825mm, चौड़ाई 765mm और ऊंचाई 1,140mm होगी।