टेस्ला की भारत में कारोबार की नई योजना आई सामने, कर सकती है इतना निवेश
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में कदम करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि टेस्ला अगले 5 वर्षों में भारत में लगभग 250 अरब रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई EV योजना लागू होने वाली है, जिस वजह से एलन मस्क भारतीय बाजार को लेकर बड़ा निवेश कर सकते हैं। आइये इस बारे में जानते हैं।
इस बारे में क्या जानकारी मिली है?
रिपोर्ट के अनुसार, अगर सरकार विदेशी इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात शुल्क में छूट देती है तो यह टेस्ला को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। टेस्ला के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए अगले 5 साल तक लगभग 250 अरब रुपये निवेश करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा उसके साझेदार भी बड़े निवेश के लिए तैयार है। इसके साथ इस क्षेत्र में अन्य निवेश भी आएगा।
क्या है सरकार की नई EV योजना?
संभावित नई EV नीति में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, बसों और ट्रैक्टरों को बढ़ावा देने के लिए FAME-III योजना के 30,000 करोड़ रुपये सब्सिडी देने की बात की जा रही है। हालांकि, अभी तक वित्त मंत्रालय से इस योजना को मंजूरी नहीं मिली है। कुछ सरकारी अधिकारियों का मानना है कि प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता FAME योजना के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। ऐसे में इन्हे किसी सरकारी योजना की आवश्यकता नहीं है।
2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ाने का है लक्ष्य
सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार नई EV नीति लाने वाली है। सरकार ने 2030 तक देश में सभी नए वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में वाहनों की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी लगभग 2 प्रतिशत है, जबकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 5 प्रतिशत है।
पिछले साल मोदी से मिले थे मस्क
टेस्ला भारत को एक संभावित निर्यात केंद्र के रूप में तैयार करने पर विचार कर रही है। इसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों को कारों के निर्यात के लिए बेस के रूप में उपयोग किया जा सके। पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के बाद भारत में टेस्ला के कारोबार शुरू करने की बातों को बल मिला। इस दौरान मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात की थी और दोनों के बीच लंबी चर्चा भी हुई।
देश में हर साल 5 लाख गाड़ियां बनाएगी टेस्ला
जानकारी के अनुसार, टेस्ला इंडिया की फैक्ट्री गुजरात, तमिलनाडु या महाराष्ट्र में स्थापित हो सकती है। यहां से हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन किया जायेगा। कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री लेवल गाड़ियों का उत्पादन करेगी। पिछले साल सितंबर में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि टेस्ला ने भारत में कारोबार शुरू करने में रुचि दिखाई है। गोयल की मानें तो टेस्ला पहले ही भारत से करीब 8,300 करोड़ रुपये के पार्ट्स खरीद चुकी है।