कार केयर टिप्स: अगर ज्याजा इंजन ऑयल डल गया है तो क्या करें?
ऑयल किसी भी कार के इंजन के लिए बहुत जरूरी होता है। यह इंजन को आसानी से काम करने के लिए ना केवल आवश्यक ल्यूब्रीकेंट उपलब्ध कराता है, बल्कि सब कुछ सुचारू रूप से चलाने के लिए कूलेंट के रूप में कार्य करता है। कम ऑयल होने से इंजन के खराब या सीज होने की आशंका रहती है, लेकिन इंजन में ज्यादा ऑयल डालना भी नुकसान पहुंचा सकता है। आइये जानते हैं ज्यादा ऑयल डालने से क्या होगा।
ज्यादा ऑयल डालने से ये होंगे नुकसान
कार के इंजन में ऑयल ओवरफिल यानि निर्धारित से अधिक मात्रा में डल गया है तो इससे क्रैंककेस पर दबाव बढ़ जाता है। क्रैंकशाफ्ट डूबने से हवा के बुलबुले ऑयल के ऊपर बनने से पंप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ज्यादा ऑयल से इंजन सामान्य से अधिक जोर से आवाज करेगा। कई बार ज्यादा ऑयल कंबक्शन चेंबर तक पहुंचकर जलने लगता है। ऑयल स्पार्क प्लग के आस-पास भी पहुंच जाता है, जिससे कार की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।
डिपस्टिक से चेक करके ही डालें ऑयल
ओवरफिल से पंप, गॉस्केट और फिल्टर के आस-पास से ऑयल का रिसाव शुरू हो सकता है। इससे ऑयल प्रेशर गेज में सामान्य से अधिक दबाव बनने लगता है। इन स्थितियों में इंजन खराब हो सकता है। इससे बचने के लिए ऑयल डालते समय डिपस्टिक से स्तर चेक करना चाहिए। अगर गलती से ज्यादा डल गया है तो अतिरिक्त ऑयल निकालने की बजाय पूरा ऑयल ही बदल दें और एक बार कार की मैकेनिक से भी जांच करा लें।