टाटा अल्ट्रोज EV 2025 में देगी दस्तक, कंपनी ने की पुष्टि
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज EV को 2025 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। संभावना है कि 25वें ऑटो एक्सपो में इससे पर्दा उठाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ उतारा जाएगा। इसके केबिन में हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच EV के फीचर और डिजाइन की झलक मिल सकती है। अल्ट्रोज EV कॉन्सेप्ट को 2020 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।
इन फीचर्स से लैस हो सकती है अल्ट्रोज EV
टाटा अल्ट्रोज EV डिजाइन के मामले में मौजूदा ICE मॉडल के समान ही होगी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी इसे नई हेडलाइट्स, कनेक्टेड DRL के साथ नए डिजाइन की ग्रिल, नए बंपर और नए अलॉय व्हील के साथ उतारेगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार में एक अपडेटेड डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील, 10.2-इंच की स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, हवादार सीटें, मूड लाइटिंग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी नई सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
नेक्सन EV जैसा मिल सकता है पावरट्रेन
टाटा अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी नए प्लेटफाॅर्म पर पेश किया जाएगा और इसके नेक्सन EV से मोटर और बैटरी उधार लेने की संभावना है। नेक्सन EV 30kWh बैटरी और 40.5kWh बैटरी के साथ मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में आती है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 325-465 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। उम्मीद है कि अल्ट्रोज EV की रेंज भी इसके आस-पास होगी और शुरुआती कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।