बाइक केयर टिप्स: घर पर मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें साफ? अपनाएं यह तरीका
मोटरसाइकिल को लंबे समय तक अच्छा बनाए रखने और बेहतर प्रदर्शन के लिए नियमित रखरखाव की जरूरत होती है। बाइक की चेन उसके सबसे अहम पार्ट्स में से एक है। समय के साथ इसमें गंदगी जमा हो जाती है और ध्यान नहीं देने पर यह खराब होकर आपकी जेब का खर्चा बढ़ा देती है। इसकी देखभाल आप घर पर भी बिना मैकेनिक की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। आइये जानते हैं बाइक की चेन को कैसे साफ करें।
ऐसे करें बाइक की चेन को साफ
चेन को साफ करने के लिए सबसे पहले बाइक को मैन स्टेंड पर खड़ा करें और इसके बाद चेन में किसी तरह टूट-फूट या ढीली कड़ियों की जांच करें। अगर यह खराब हो गई है तो इसे बदलना ठीक रहता है। चेन सही स्थिति में है तो इसे चेन क्लीनर या माइल्ड डीग्रीजर लगाकर एक कड़े ब्रश से साफ करें । पानी के तेज प्रेशर की सहायता से चेनसेट पर जमी हुई मैल, गंदगी और पुराने लुब्रिकेंट को हटा दें।
चेन के हर हिस्से पर लगाएं लुब्रिकेंट
इसके बाद चेन को सूखे कपड़े से पौंछकर साफ कर दें। इसके बाद आप उच्च गुणवत्ता वाले चेन लुब्रिकेंट का चयन करें। अब नोजल पंप की सहायता से पहिए को धीरे-धीरे घुमाते हुए और चेन की पूरी लंबाई पर लुब्रिकेंट को लगाएं। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि ऑयल पूरी तरह से चेन के हर हिस्से तक पहुंच गया है। इसके बाद अतिरिक्त हिस्सों पर लगे ऑयल को कपड़े से साफ कर दें, ताकि इन पर धूल-मिट्टी ना चिपके।