
रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक सेडान स्पेक्टर भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस कल (19 जनवरी) भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान रोल्स रॉयस स्पेक्टर लॉन्च करने जा रही है।
ब्रिटिश कंपनी ने वैश्विक स्तर पर इस इलेक्ट्रिक कार को अक्टूबर, 2022 में पेश किया था।
आकर्षक डिजाइन और लग्जरी सुविधाओं से लैस यह कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
आइये जानते हैं नई रोल्स रॉयस स्पेक्टर में क्या कुछ मिलेगा।
फीचर
स्पेक्टर में मिलते हैं ये फीचर
डिजाइन की बात करें तो बाहर की तरफ, रोल्स रॉयस स्पेक्टर में सिग्नेचर पैंथियन ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप, 23-इंच के एयरो व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन और वर्टिकल स्टैक्ड LED टेललाइट्स हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन को खरीदार की पसंद के अनुसार बनवाया जा सकता है।
गाड़ी में स्टारलाइट हेडलाइनर, दरवाजे और यात्री साइड डैशबोर्ड के लिए लाइटिंग पैनल, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 520 किलोमीटर की रेंज
स्पेक्टर में 102kWh क्षमता बैटरी पैक दिया गया और प्रत्येक एक्सल पर पावर देने के लिए 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।
मोटर 575bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
इस लग्जरी कार की भारतीय बाजार में कीमत भी 7-8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है। यह कंपनी के लाइनअप में फैंटम और घोस्ट के बीच स्थित है।