Page Loader
CNG कार के हैं ये नुकसान, खरीदने से पहले जरूर जान लें 
CNG कार में बूट स्पेस कम मिलता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

CNG कार के हैं ये नुकसान, खरीदने से पहले जरूर जान लें 

May 25, 2024
07:15 pm

क्या है खबर?

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यादा होने के कारण कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) से संचालित गाड़ियों का उपयोग काफी ज्‍यादा तेजी से बढ़ गया है। CNG कार को चलाना डीजल-पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा सस्‍ता है। इसके साथ ही यह पर्यावरण के भी अनुकूल है। इसके बावजूद इसके कुछ नुकसान भी हैं। कई गाड़ियां फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आती हैं, जबकि कुछ लोग बाहर से भी लगवाते हैं।  कार गाइड में जानते हैं CNG कार के क्या नुकसान हैं।

बूट स्पेस 

कम बूट स्पेस से सामान रखने में आती है दिक्कत 

CNG कार में बूट स्पेस की कमी सबसे बड़ी दिक्कत होती है क्योंकि इसका सिलेंडर ही पूरे बूट स्पेस को घेर लेता है, जिससे सामान रखने के लिए जगह ही नहीं रहती। साथ ही CNG पावरट्रेन पेट्रोल की तुलना में कम पावर देता है, जिससे पिकअप भी कम मिलता है। AC के इस्तेमाल से तो यह और भी कम हाे जाता है। इसके अलावा इन गाड़ियों की सर्विस पर पेट्रोल मॉडल्स से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

फिलिंग स्टेशन 

CNG स्टेशन की कम संख्या भी है चिंता का कारण 

CNG से संचालित गाड़ियों की नियमित जांच की आवश्यकता होती है क्योंकि सिलेंडर और पाइप की फिटिंग में किसी तरह का लीकेज होने पर आग लगने का खतरा रहता है। फिलिंग स्टेशन की संख्या कम होने के कारण CNG भरवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और रास्ते में खत्म होने पर आस-पास स्टेशन नहीं मिलने की समस्या भी रहती है। इसके अलावा आपको हर 3 साल में सिलेंडर की फिटनेस के लिए हाइड्रो टेस्ट कराना जरूरी होता है।