Page Loader
अपने जियो नंबर पर एक्टिवेट करना चाहते हैं DND? यहां जानें क्या है तरीका
कई बार टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से हमें परेशान होना पड़ता है

अपने जियो नंबर पर एक्टिवेट करना चाहते हैं DND? यहां जानें क्या है तरीका

May 04, 2024
07:34 pm

क्या है खबर?

आज के दौर में मोबाइल फोन हमेशा हमारे साथ ही रहता है। इस वजह से कई बार हमें टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से परेशान भी होना पड़ता है। ऐसे कॉल और मैसेज से हमारे काम के बीच अवरोध पैदा होता है और हमारा समय भी बर्बाद होता है। हालांकि, सभी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को ऐसे कॉल से छुटकारा पाने के लिए नॉट डिस्टर्ब (DND) फीचर उपलब्ध कराती हैं। रिलायंस जियो यूजर्स आसान तरीके से DND को एक्टिवेट कर सकते हैं।

प्रक्रिया

जियो नंबर पर DND ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें? 

सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने जियो नंबर को दर्ज कर अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद 'सेटिंग्स' टैब पर टैप करके 'डू नॉट डिस्टर्ब' विकल्प को चुनें और दिए गए निर्देर्शों का पालन करें। मायजियो ऐप का उपयोग करके DND एक्टिवेट करने के लिए ऐप में अकाउंट लॉगिन करें और 'मेनू' पर टैप करके 'प्रोफाइल एंड अदर सेटिंग्स' पर क्लिक करें। अब 'डू नॉट डिस्टर्ब' और फिर 'सेट प्रेफरेंस' पर टैप करके कॉल या मैसेज चुनें।

प्रक्रिया

SMS से DND कैसे एक्टिवेट करें?

SMS के जरिए जियो नंबर पर DND एक्टिवेट करने के लिए फोन का मैसेजिंग ऐप ओपन करें और एक नया मैसेज क्रिएट करें। यदि आप सभी मार्केटिंग कॉल को रोकने के लिए फुल DND एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो मैसेज के मुख्य भाग में "START 0" लिखें और उसे 1909 पर भेज दें। आपके DND एक्टिवेशन के संबंध में जियो आपको एक कंफर्मेशन मैसेज भेजेगी। 1909 पर कॉल करके भी DND एक्टिवेट किया जा सकता है।