नई CNG कार खरीदने की है योजना? ये हैं इस साल लॉन्च हुए किफायती विकल्प
देश में CNG वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है। ये पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से बेहतर ग्रीन फ्यूल आधारित विकल्प है। यही वजह है कि लोग अब पारंपरिक ICE वाहनों को छोड़ नये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और CNG कार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप एक अच्छी CNG कार की तलाश में हैं तो हम आपके लिए 2023 में लॉन्च हुई कुछ किफायती CNG गाड़ियों के बारे में जानकारी लाये हैं।
टाटा पंच CNG: कीमत 7.10 लाख रुपये
पिछले हफ्ते ही टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी टाटा पंच iCNG कार लॉन्च की है। कंपनी ने इसे 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और अपडेटेड 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें ट्विन CNG सिलेंडर के साथ 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 75.94bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक किलो CNG में यह 26.5 किलोमीटर चल सकती है
टाटा अल्ट्रोज CNG: कीमत 7.55 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने इसी साल टाटा अल्ट्रोज iCNG को भी लॉन्च किया है। इसे 6 वेरिएंट्स XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) में उतारा गया है। इस गाड़ी में 30-30 लीटर के 2 CNG सिलेंडर उपलब्ध हैं। CNG किट को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो iCNG मोड पर 73.5bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। एक किलो CNG में यह गाड़ी करीब 26 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG: कीमत 8.41 लाख रुपये
जुलाई, 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के CNG वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें CNG किट के साथ 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68.5hp की पावर और 91.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक किलो CNG में यह 29 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह गाड़ी हेड-अप डिस्प्ले से लैस है, जो चालक को नेविगेशन, ईंधन और स्पीड जैसी जानकारी देता है।
हुंडई एक्सटर CNG: कीमत 8.57 लाख रुपये
पिछले महीने ही हुंडई ने भी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV हुंडई एक्सटर लॉन्च की है। इस गाड़ी में 2,450mm का व्हीलबेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक है। गाड़ी में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया गया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक किलो CNG में यह 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG: कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू
इसी साल मार्च में मारुति सुजुकी ने अपनी मारुति ब्रेजा S-CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शामिल किया गया है। इस गाड़ी में CNG किट के साथ 1.5-लीटर का डुअलजेट इंजन दिया गया है। यह इंजन 103hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। एक किलो CNG में यह गाड़ी 25.51 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।