
बजाज CNG बाइक में मिल सकती है CT125X जैसी हेडलाइट, जानें और क्या फीचर्स होंगे
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अगले महीने अपनी पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसकी टेस्टिंग अंतिम चरण में चल रही है।
सामने आई ताजा तस्वीरों में इस आगामी दोपहिया वाहन के बारे में काफी कुछ जानकारी पता चली हैं। इसका डिजाइन उत्पादन के करीब है।
इसमें CT125X जैसी एक गोल LED हेडलाइट, गार्ड के साथ एक ब्रेस्ड ट्यूबलर हैंडलबार, बड़ी फ्यूल टैंक क्लैडिंग, बड़ी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल और LED टेललाइट मिलेगी।
फ्यूल टैंक
2 फ्यूल टैंक के साथ आएगी यह बाइक
पिछले दिनों बाइक का ब्लूप्रिंट लीक हुआ था, जो बाइक में CNG सिलेंडर के नोजल के ठीक ऊपर एक पेट्रोल टैंक मिलने की पुष्टि करता है।
इसके अलावा CNG सिलेंडर काे रोकने के लिए चेसिस के पिछले हिस्से और मध्य भाग की ओर वेल्डेड ब्रेसिज भी नजर आया था।
इससे साफ है कि लेटेस्ट बाइक 2 अलग-अलग (पेट्रोल और CNG) प्रकार के ईंधन से संचालित होगी और कम लागत पर अधिक रेंज की पेशकश करेगी।
सस्पेंशन
ऐसा होगा बाइक का सस्पेंशन सेटअप
आगामी दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ आगे सिंगल फ्रंट डिस्क और 17-इंच के अलॉय व्हील होंगे।
साथ ही गियर इंडिकेटर और ABS इंडिकेटर जैसी जानकारी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। इसके इंजन की क्षमता 110-125cc के बीच होने की संभावना है।
इसे 18 जून को लॉन्च किया जाएगा और शुरुआती कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।