मारुति सुजुकी फ्रोंक्स या टाटा पंच, जानिए कौन-सी CNG कार है पैसा वसूल
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई CNG कार टाटा पंच लॉन्च कर दी है।
कंपनी ने इसे 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और अपडेटेड 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।
पंच iCNG का मुकाबला पिछले महीने लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के CNG वेरिएंट से होगा।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर है।
लुक
अधिक मस्कुलर है टाटा पंच iCNG का लुक
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के CNG वेरिएंट को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
टाटा पंच iCNG को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। इसमें रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट भी है।
इंजन
टाटा पंच में है अधिक पावरफुल इंजन
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में CNG किट के साथ 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68.5hp की पावर और 91.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 75.94bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
जानकारी
कौन-सी गाड़ी देती है अधिक माइलेज?
जानकारी के अनुसार, टाटा पंच iCNG एक किलो CNG में 26.5 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि फ्रोंक्स CNG एक किलो CNG में 29 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
केबिन
दोनों गाड़ियों में है 5-सीटर केबिन
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमांडर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं।
इनमें इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS (हाईलाइन) शामिल है।
इन दोनों गाड़ियों में ब्लैक-आउट केबिन के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। साथ ही इनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कीमत
कौन-सी CNG कार है बेहतर?
टाटा पंच iCNG को 7.10 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.68 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू हैं। इसके सिग्मा CNG वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा मॉडल को 9.27 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
भले ही फ्रोंक्स एक बेहतरीन CNG कार है, लेकिन बेहतर लुक और किफायती होने के कारण हमारा वोट पंच iCNG को जाता है।