
गर्मियों में सनरूफ घटा देती है कार का माइलेज, जानिए इसके और क्या नुकसान हैं
क्या है खबर?
वर्तमान में पैनारोमिक सनरूफ के साथ आने वाली कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह ग्लास-पेन फिटेड रूफ तकनीक पहले ओपन-टॉप गाड़ियों में आती थी, लेकिन अब लगभग सभी तरह की कारों में यह लग्जरी फीचर मिलता है।
जहां सुहाने मौसम में सनरूफ कार के अंदर से इसका आनंद उठाने में मददगार है, लेकिन गर्मियों में उतनी ही परेशानी पैदा करता है।
आइये जानते हैं गर्मियों में कार की सनरूफ का क्या नुकसान होता है।
केबिन में गर्मी
ज्यादा गर्म होती है सनरूफ वाली गाड़ी
गर्मी के मौसम में सनरूफ फीचर से लैस कार में ज्यादा गर्मी होने के कारण सफर करना मुश्किल हो जाता है।
सामान्य कार की छत खास परत और मेटल से बनी होती है, जो सूरज की रोशनी सीधे केबिन में पहुंचने से रोककर उसे ज्यादा गर्म नहीं होने देती।
इसकी तुलना में सनरूफ वाली कारों की छत का बड़ा हिस्सा शीशे से कवर होता है, जिससे सूरज की तपिश सीधे केबिन में पहुंचकर इसे ज्यादा गर्म कर देती है।
माइलेज
AC को करना पड़ता है क्षमता से ज्यादा काम
सनरूफ से लैस कार का केबिन ज्यादा गर्म होने के कारण इसके एयर कंडीशनर (AC) को भी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है।
इससे AC पर दबाव बढ़ ताजा है। इससे गाड़ी का पिकअप और स्पीड भी प्रभावित होती है।
इसके अलावा सनरूफ वाली कारों में तेज AC चलाने का नुकसान माइलेज पर भी पड़ता है।
AC को क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत ज्यादा हो जाती है और माइलेज में गिरावट आती है।