Page Loader
अपनी गाड़ी के सनरूफ का इस तरह रखें ख्याल, कभी नहीं आएगी परेशान 
कार सनरूफ फीचर की जबरदस्त मांग है (तस्वीर: महिंद्रा)

अपनी गाड़ी के सनरूफ का इस तरह रखें ख्याल, कभी नहीं आएगी परेशान 

Apr 28, 2024
06:39 pm

क्या है खबर?

सनरूफ फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों की वर्तमान में जबरदस्त मांग है, जिसमें लोग सफर के दौरान कार से बाहर निकलकर मौसम का लुत्फ उठाते हैं। लोगों की पसंद को देखते हुए कार निर्माता भी अपनी ज्यादातर गाड़ियों में इस सुविधा की पेशकश कर रही है। कारों में सनरूफ जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही इसे रखरखाव की भी जरूरत होती है। लापरवाही के कारण यह खराब हो सकती है। आइये जानते हैं सनरूफ की देखभाल कैसे करें।

सफाई 

सनरूफ की समय-समय पर करते रहें सफाई

सनरूफ के लंबे समय तक परेशानी रहित उपयोग के लिए अंदर-बाहर से सफाई करते रहना चाहिए। ग्लास को स्पंज और क्लीनर से साफ करें और नरम कपड़े से गैस्केट और सील को साफ करें। सनरूफ का इस्तेमाल शुरुआत में बहुत होता है, लेकिन धीरे-धीरे लोग इसका उपयोग करना बंद कर देते हैं। नियमित इस्तेमाल से इसकी मोटर सुचारू रहती है। इसके मूविंग पार्ट्स में ग्रीस का इस्तेमाल सनरूफ को सही से संचालित करने के लिए जरूरी है।

सावधानी 

छत पर नहीं रखें ज्यादा वजन 

कार के सनरूफ में लीकेज एक आम समस्या है। इसे बंद कर ऊपर थोड़ा पानी डालकर चेक कर सकते हैं। अगर कार के अंदर पानी आ रहा है, तो यह खराबी की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा, सनरूफ बंद करते समय अजीब तरह की आवाज आना इसमें कचरा जमा हाेने या खराबी की तरफ संकेत देता है। इसकी ड्रेन की सफाई भी जरूरी है। छत पर ज्यादा वजन रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे यह खराब हो सकती है।