Page Loader
टाटा पंच CNG की बुकिंग अनौपचारिक रूप से शुरू, डीलरशिप पर पहुंची 
टाटा पंच CNG डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा पंच CNG की बुकिंग अनौपचारिक रूप से शुरू, डीलरशिप पर पहुंची 

Aug 02, 2023
04:52 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी पंच SUV का CNG वर्जन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। यह CNG कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और कई डीलर्स ने अनौपचारिक रूप से 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। यह ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आने वाला कंपनी का टाटा अल्ट्रोज CNG के बाद दूसरा मॉडल होगा। इस गाड़ी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच अलॉय व्हील और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस होगी पंच CNG

टाटा पंच CNG मॉडल में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल मोड में 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि CNG मोड में 77hp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। गाड़ी के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी। इसकी कीमत पेट्रोल मॉडल की मौजूदा शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।