टाटा पंच iCNG भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स ने भारत में पंच iCNG को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होकर 9.68 लाख रुपये तक जाती हैं। पंच iCNG को 5 वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड, एडवेंचर रिदम और एक्म्प्लिश्ड डेजल S में पेश किया है। कंपनी ने टियागो और टिगोर CNG को भी अपडेट किया है। अब ये 5,000 रुपये महंगे हो गए हैं और इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 6.55 लाख रुपये और 7.80 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
कैसा है पंच iCNG का पावरट्रेन ?
पंच iCNG में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 84.82bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह पावरट्रेन CNG मोड पर 75.94bhp का पावर और 97Nm का टॉर्क पैदा करेगा। CNG पॉवरट्रेन में केवल 5-स्पीड AMT का ही विकल्प मिलेगा। कंपनी ने पंच सहित टियागो और टिगोर के CNG मॉडल्स को ड्यूल-सिलेंडर तकनीक से लैस किया है, जिसमें 2 छोटे 30-लीटर के सिलेंडर का उपयोग किया गया है।
टाटा पंच iCNG में सुरक्षा के लिए मिलेगी ये सुविधा
टाटा पंच के CNG मॉडल में स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर फ्यूल स्विचर बटन की सुविधा दी गई। इसका उपयोग गाड़ी को पेट्रोल और CNG फ्यूल के बीच स्विच करने में किया जा सकेगा। गाड़ी में लीक डिटेक्शन, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, एक माइक्रोस्विच भी दिया है, जो फ्यूल का ढक्कन खुला होने पर कार को स्टार्ट नहीं होने देता है। डिजाइन में iCNG बैजिंग के अलावा कोई बदलाव नहीं किया है।
मानक मॉडल के समान है कई फीचर्स
नई टाटा पंच CNG में के ज्यादातर फीचर्स मानक मॉडल के समान ही है। इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। CNG का गेज दिखाने के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट किया गया है। इसकी बुकिंग इसी महीने में शुरू होगी और यह हुंडई एक्सटर के CNG वर्जन को टक्कर देगी।