Page Loader
कार एयरबैग को लेकर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना पड़ जाएगा भारी 
कार के एयरबैग को लेकर कुछ गलतियां दुर्घटना के समय भारी पड़ सकती हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार एयरबैग को लेकर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना पड़ जाएगा भारी 

Apr 28, 2024
03:37 pm

क्या है खबर?

कारों में डिजाइन के साथ लोग अब सुरक्षा सुविधाओं को खासी अहमियत देते हैं। इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अब कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ एयरबैग की सुविधा प्रदान करती हैं। दुर्घटना के समय एयरबैग ही आपको प्राथमिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। हालांकि, अनुचित स्थिति या जानकारी की कमी से एयरबैग से फायदे की जगह आपको नुकसान हो सकता है। आइये जानते हैं कार में एयरबैग को लेकर कौनसी गलतियां करने से बचना चाहिए।

सावधानी 

एयरबैग खुलने के लिए सीटबेल्ट लगाना जरूरी

कार के डैशबोर्ड पर पैर रखना खतरनाक हो सकता है। हादसे के वक्त एयरबैग तेजी से खुलता है, जिससे आपके पैरों को चोट लग सकती है। सीटबेल्ट नहीं लगा होने पर भी एयरबैग काम नहीं करते हैं। इसके अलावा, दुर्घटना की स्थिति में सीटबेल्ट यात्रियों को गिरने से रोकता है। एयरबैग को खोलने वाले सेंसर कार के अगले हिस्से में लगे होते हैं। आपने गाड़ी में बुलबार लगवाया है, तो यह एयरबैग सही से काम करने में बाधा पैदा करेगा।

बच्चों की सुरक्षा 

बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है यह काम  

बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि उन्हें अगली सीट पर बिठाने से पहले एयरबैग को निष्क्रिय करना जरूरी है। क्योंकि, एयरबैग अत्यधिक बल के साथ खुलते हैं, जो बच्चे को दूर धकेलकर चोटिल कर सकते हैं। स्टीयरिंग व्हील के बहुत करीब बैठना चालक को चोटिल कर सकता है। यह एयरबैग के सही से नहीं खुलने का कारण भी बन सकता है। आपकी चेस्ट और स्टीयरिंग व्हील के बीच कम से कम 10-इंच की दूरी होना जरूरी है।