कार की कपड़े वाली सीट्स को ऐसे करें साफ, नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे
कार को आकर्षक बनाए रखने के लिए नियमित सफाई की जरूरत होती है। ज्यादातर लोग गाड़ी के बाहरी हिस्से की धुलाई करवा कर साफ कर लेते हैं, लेकिन अंदर की सफाई पर ध्यान नहीं देते। इसी कारण केबिन का अहम हिस्सा सीट्स भी सफाई से वंचित रह जाती हैं, जिससे कुछ समय में ही ये खराब दिखने लगती हैं। आइये जानते हैं वे टिप्स, जिनकी मदद से आप घर पर ही कपड़े से बनी सीट को साफ कर सकते हैं।
वैक्यूम क्लीनर से गंदगी करें साफ
फेब्रिक सीट्स की दरारों में जमा गंदगी को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं। इसके बाद गंदे हो चुके सीट्स के कवर को धोने के लिए कपड़े धोने में काम आने वाला डिटर्जेंट का उपयोग करना सबसे अच्छा रहता है। गंदे हिस्सों पर इसका स्प्रे कर इन्हें साफ कर दें और जिद्दी दागों को हटाने के लिए 4-5 बार स्प्रे करने की आवश्यकता होगी। फिर नर्म ब्रश से धब्बों को रगड़ें और झागों को मुलायम कपड़े से साफ करें।
डिटर्जेंट के अलावा ये भी हैं सफाई के विकल्प
सफाई पूरी होने के बाद एक बार और वैक्यूम करने की जरूरत है, क्योंकि सीट कवर गीला होने से फफूंदी के कारण दुर्गंध पैदा हाे सकती है। कार चलाने से पहले कुछ देर के लिए सूखने देना चाहिए। कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट के अलावा सिरका को गर्म पानी और डिश साबुन की कुछ बूंद मिलाकर दाग हटाने में काम ले सकते हैं। इसके अलावा बेकिंग सोडा, क्लब सोड़ा और कोक भी सीट की सफाई के लिए अच्छा विकल्प है।