Page Loader
बारिश में कार पर लग गई है जंग? इन घरेलू उपायों से करें साफ 
बारिश में लगातार पानी के संपर्क में रहने से कार पर जंग लग सकती है (तस्वीर: एक्स/@GSaruni)

बारिश में कार पर लग गई है जंग? इन घरेलू उपायों से करें साफ 

Sep 17, 2024
12:52 pm

क्या है खबर?

बारिश के दौरान कार का रखरखाव करना काफी मुश्किल होता है। इस मौसम में लगातार पानी के संपर्क में रहने या खुले में पार्क करने से गाड़ी की बॉडी पर जंग लगना आम बात है। इसकी अनदेखी करने से कार की बॉडी धीरे-धीरे खराब होने लगती है और इसकी मरम्मत आपकी जेब पर भारी पड़ जाती है। ऐसे में आप गाड़ी पर लगी हल्की जंग को बिना वर्कशॉप में ले जाए घरेलू तरीकों से घर बैठे हटा सकते हैं।

सिरका-बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग 

कार पर लगी जंग को हटाने के लिए आप घरेलू नुस्खे के तौर पर सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको जंग लगी हुई जगह पर सिरका का स्प्रे करना होगा। इसके बाद इस स्थान पर सोडा का छिड़काव करें। इस मिश्रण को कुछ समय तक सूखने दे और इसके बाद स्क्रब ब्रश या सैंडपेपर से इसे रगड़ें। इस तरीके से जंग के निशान कार की बॉडी से धीरे-धीरे कम हाेने लगेंगे।

टूथपेस्ट 

10 रुपये का टूथपेस्ट भी है कारगर  

बिना पैसा खर्च किए आप नमक और नींबू की मदद से भी जंग हटा सकते हैं। इसके लिए जंग वाली जगह पर नमक का छिड़काव करें और फिर इस पर नींबू का रस डालें। इस मिश्रण को कुछ घंटों तक लगा छोड़ दें और फिर रगड़कर साफ कर दें। इस समस्या से छुटकारा पाने में सफेद टूथपेस्ट भी काफी मददगार साबित हो सकता है। जंग वाले स्थान पर टूथपेस्ट लगाकर थोड़ी देर के बाद गीले कपड़े से पोंछ लें।