हिल्ड होल्ड कंट्रोल से ढलान पर कार ड्राइविंग बन जाती है आसान, जानिए इसके फायदे
नई कार खरीदते समय अब ग्राहक लुक और माइलेज के साथ सुरक्षा सुविधाओं को भी प्राथिमकता देते हैं। ज्यादातर लोग सेफ्टी फीचर्स का मतलब एयरबैग, सीट बेल्ट तक सीमित मानते हैं, जबकि लेटेस्ट कार में ढेरों सुरक्षा सुविधाएं आती हैं। ये अलग-अलग परिस्थतियों में सुरक्षित ड्राइविंग में सहायक होते हैं। हिल होल्ड कंट्रोल भी ऐसा ही फीचर है, जो ढलान पर गाड़ी चलाते समय बड़े काम का है। आइये जानते हैं हिल होल्ड कंट्रोल के कार में क्या फायदे हैं।
ऐसे करता है काम
हिल होल्ड कंट्रोल पहाड़ी इलाके की सड़कों और फ्लाइ ओवर पर कार चढ़ाते समय मददगार होता है। ऐसी सड़क पर आप जाम में फंस जाएं तो ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोके रखना पड़ता है। फिर दोबारा आगे बढ़ाने के लिए जैसे ही ब्रेक से पैर हटाते हैं तो गाड़ी पीछे खिसकने लगती है। यह फीचर ब्रेक से पैर हटाते ही ब्रेकिंग सिस्टम में दबाव पैदा कर ऐसा होने से रोकता है और रेस देते ही प्रेशर रिलीज कर देता है।
ब्रेक पेडल को लगातार दबाए रखने की नहीं रहती जरूरत
यह फीचर ढलान पर वाहन को फिसलने से रोककर दुर्घटना के संभावित खतरों को कम करता है। इस सुविधा के होने से चालक को ढलान पर गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक पेडल पर लगातार दबाने बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही हिल होल्ड के कारण कार को ढलान पर कंट्रोल करना आसान बन जाता है। इसके बिना आने वाली गाड़ियां ढलान पर ब्रेक छोड़ते ही तेज रफ्तार से दौड़ती हैं, जिन्हें नियंत्रित करना मुश्किल होता है।