नेपाल और पाकिस्तान में भारत से कई गुना महंगी मिलती हैं मारुति-महिंद्रा की गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूद कई कार कंपनियां हमारे पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान में भी अपनी कारों को निर्यात करती हैं। इन देशों में CBU रुट से निर्यात की गई गाड़ियों की अच्छी बिक्री होती है।
नेपाल में भारतीय SUVs की बहुत मांग हैं। वहीं, पाकिस्तान में भी भारत में मौजूदा कुछ बेहतरीन गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है।
आइये जानते हैं कि इन देशों में हमारे पसंदीदा गाड़ियों की कीमत कितनी है।
#1 और #2
मारुति ऑल्टो और मारुति स्विफ्ट
हाल ही में मारुति ने अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो K10 को भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में इसी गाड़ी की शुरुआती कीमत 17 लाख पाकिस्तानी रुपये है। वहीं, नेपाल में भी यह 16 लाख नेपाली रुपये में खरीदी जा सकती है।
भारत में मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू है, लेकिन नेपाल में इसी कार की कीमत 33 लाख नेपाली रुपये है।
#3 और #4
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और महिंद्रा थार
भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कार्पियो-N की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है। पाकिस्तान में इसी गाड़ी की कीमत 51.64 लाख पाकिस्तानी रुपये है। वहीं, निर्यात के बाद नेपाल में यही कार 53 लाख नेपाली रुपये की हो जाती है।
बात करें महिंद्रा थार की तो भारत में इसकी शुरूआती कीमत 13.53 लाख रुपये है। वहीं, पाकिस्तान में यह 38 लाख पाकिस्तानी रुपये में मिलती है। नेपाल में इसी गाड़ी की कीमत 41 लाख नेपाली रुपये है।
#5 और #6
टाटा सफारी और टाटा नेक्सन
भारतीय बाजार में टाटा सफारी की कीमत 15.35 लाख रुपये से शुरू है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 23.56 लाख रुपये तक जाती है। नेपाल में यह कार 82 लाख नेपाली रुपये में खरीदी जा सकती है।
भारत में टाटा नेक्सन की जबरदस्त मांग है और यहां इसकी कीमत 7.59 लाख रुपये से शरू है। नेपाल में इसी कार की कीमत 35 लाख नेपाल रुपये है।
पाकिस्तान में टाटा की गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
जानकारी
टोयोटा फॉर्चूनर
पाकिस्तान में टोयोटा फॉर्चूनर की कीमत 1.15 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से शुरू है। वहीं, नेपाल में यह कार 2.17 करोड़ रुपये में खरीदी जाती है। बात करें भारत की तो यहां फॉर्चूनर की कीमत 32 लाख रुपये से शुरू होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान और नेपाल में क्यों महंगी मिलती हैं गाड़ियां?
पाकिस्तान और नेपाल में मिलने वाली गाड़ियां भारत में कम दाम में मिलती है। कीमतों में अंतर का पहला कारण करेंसी वैल्यू में अन्तर की वजह से है। भारत का एक रुपया 1.60 नेपाली रुपये और 2.75 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।
यहां गाड़ियां निर्यात की जाती हैं। एक्ससाइड ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी रोड और वैट टैक्स सहित इन गाड़ियों 250 प्रतिशत तक टैक्स लगता है। इस वजह से भारत में मिलने वाली गाड़ियां यहां जाकर महंगी हो जाती हैं।