नई महिंद्रा स्कॉर्पियो N और टाटा सफारी में से कौन सी SUV है ज्यादा दमदार?
महिंद्रा की स्कॉर्पियो भारत में अपने 20 साल पूरे कर चुकी है। कंपनी ने इसकी सालगिरह पर इसे एक नया रूप दिया है। नए रूप 'स्कॉर्पियो N' से इसे एक नई पहचान भी मिली है। अब यह कार पहले से ज्यादा बड़ी और मजबूत होने के साथ-साथ लग्जरी भी है। D-सेगमेंट में टाटा सफारी और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों को स्कॉर्पियो N जबरदस्त चुनौती देने आई है। चलिए जानते हैं की सफारी को नई स्कॉर्पियो N कितनी टक्कर देगी।
दोनों में कौन है बड़ी SUV?
स्कॉर्पियो N के साइज की बात की जाए तो यह 4662mm लंबी, 1917mm चौड़ी और 1870mm ऊंची है। इसमें 2750mm का व्हील बेस दिया गया है। वहीं टाटा सफारी की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4661mm, चौड़ाई 1894mm, ऊंचाई 1786mm है और इसका व्हील बेस 2741mm का है। इनसे साइज में स्कॉर्पियो N टाटा सफारी को मात देती है। यह सफारी से हर एक आयाम में आगे है।
नई स्कॉर्पियो N में मौजूद है पेट्रोल इंजन का विकल्प
महिंद्रा स्कॉर्पियो N में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। पहला, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैन्युअल दोनों में उपलब्ध होगा। दूसरा, 2.2 लीटर डीजल इंजन विकल्प है, जो हायर वेरिएंट में 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क देगा। वहीं दूसरी ओर टाटा सफारी में सिर्फ 2.0 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन है जो 168bhp और 350Nm की क्षमता रखता है।
टाटा भी लाएगी सफारी का पेट्रोल वेरिएंट
इस रेंज की अधिकतर कारें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में मौजूद हैं। इसे देखते हुए टाटा भी सफारी फेसलिफ्ट को पेट्रोल वेरिएंट में उतारेगी। खबरें हैं कि यह वेरिएंट इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में आएगा।
स्कॉर्पियो में दिया गया है एलेक्सा वॉयस असिस्ट
इनके फीचर्स की तुलना की जाए तो पाएंगे कि सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो नौ स्पीकर के JBL साउंड सिस्टम के साथ है। वहीं दूसरी ओर, स्कॉर्पियो N में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो 12 स्पीकर वाले सोनी साउंड सिस्टम के साथ आता है। ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी कनेक्टेड-कार तकनीक दोनों ही कारों में उपलब्ध है, लेकिन स्कॉर्पियो में एलेक्सा वॉयस असिस्ट का फीचर भी मिलता है जो सफारी में नहीं है।
कैसी है बैठने की व्यवस्था?
टाटा सफारी 6 और 7 सीटर विकल्प के साथ आती हैं। जबकि महिंद्रा ने अभी स्कॉर्पियो N को सिर्फ 7 सीटर विकल्प के साथ ही उतारा है। खबरें हैं कि इसे अन्य विकल्पों के साथ भी लॉन्च किया जाएगा।
दोनों में कौन है दमदार?
टाटा सफारी और स्कॉर्पियो N में बड़ा अंतर आता है इनके डिजाइन में। स्कॉर्पियो N एक कठोर और खराब रास्तों पर चलने वाली दमदार कार है। वहीं सफारी को शानदार और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव देने वाली कार के रूप में बनाया गया है। स्कॉर्पियो N में RWD (रियर व्हील ड्राइव) और FWD दोनों का विकल्प मिलता है, लेकिन सफारी सिर्फ FWD के साथ ही आती है। स्कॉर्पियो में बॉडी रोल अधिक है, यह हमेशा से इसका निगेटिव पॉइंट रहा है।
क्या है दोनों दमदार SUVs की कीमत?
कीमत की बात करें तो सफारी के मौजूदा डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.24 लाख रुपये (मैन्युअल) से लेकर 23.45 लाख रुपये (ऑटोमेटिक) तक जाती है। वहीं नई महिंद्रा स्कॉर्पियो N की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट (पेट्रोल - मैन्युअल) की कीमत 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत अभी 21.07 लाख रुपये रखी गई है, जो एक पेट्रोल वेरिएंट है।