टाटा नेक्सन EV हुई महंगी, जानें क्या है नई कीमत
घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नेक्सन EV की कीमतें बढ़ा दी हैं। भारतीय बाजार अब यह कार 25,000 रुपये महंगी हो गई है। बता दें कि इस कार में एक स्पोर्टी लुक, एक फीचर-लोडेड केबिन के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में आती है, जो प्रति चार्ज 312 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक भी है।
कैसा है इस कार का लुक?
टाटा नेक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। कार में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना और रियर विंडो वाइपर के साथ-साथ डिफॉगर दिया गया है। कार में तीन ड्राइविंग मोड- सिटी, इको और स्पोर्ट दिए गए हैं और इन मोड्स में इलेक्ट्रिक मोटर के प्रदर्शन में अंतर दिखता है। इसमें नए फ्रंट सीट, ऑटो फोल्डेड IRVM और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पॉवरफुल 30.2kWh की बैटरी आती है नेक्सन
टाटा ने अपनी इस दमदार EV में 30.2kWh की बैटरी लगाई है। यह कार को 128.7bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, एक बार फुल चार्ज होने पर यह 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
कार के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा नेक्सन EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जिसमें इसके फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटाकर टच-इंटरफेस लगाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले इसमें छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे। केबिन में नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल के साथ ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
क्या है कार की नई कीमत?
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के शुरुआती मॉडल की कीमत भारत में 14.54 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है। वहीं, इसके फ्यूल मॉडल की कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये रुपये तक जाती है। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक नेक्सन का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जो प्रति चार्ज 400 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा।