वाहन बिक्री में टाटा को पछाड़ हुंडई एक बार फिर निकली आगे, देखिए इनकी सेल्स रिपोर्ट
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर ने अपनी जून महीने की बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। सालाना आधार पर दोनों ही कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। टाटा मोटर्स ने इस साल मई में पैसेंजर वाहनों की बिक्री के मामले में हुंडई मोटर को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन जून में बढ़ोतरी के बावजूद टाटा तीसरे स्थान आ गई है।
कैसी रही टाटा मोटर्स की जून में बिक्री?
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। जून, 2022 में इनके पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री बढ़कर 45,197 यूनिट्स हो गई, जो जून, 2021 में 24,110 यूनिट्स थी। यह 87.46 प्रतिशत की लंबी छलांग है। इस दौरान इनके ICE (पेट्रोल और डीजल) इंजन और EV वाहनों की क्रमश: 41,690 और 3,507 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह बिक्री पिछले साल ICE इंजन वाहनों में 23,452 यूनिट्स और EVs में 658 यूनिट्स रही थी।
कैसी रही हुंडई मोटर की जून में बिक्री?
जून की बिक्री में हुंडई मोटर ने फिर से टाटा को पछाड़ कर भारतीय बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया है। हालांकि हुंडई की बिक्री में कोई बड़ा इजाफा नहीं हुआ है। कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री में निरंतरता बनाए रखी है। हुंडई ने घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों की 49,001 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2021 में 40,496 यूनिट्स की थी। यह पिछले साल के मुकाबले 8,505 यूनिट्स के साथ 21 प्रतिशत अधिक है।
कैसी रही मई के मुकाबले जून में इनकी बिक्री?
इन कंपनियों ने माह-दर-माह की सेल्स में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की है। इस साल जून में टाटा मोटर्स ने मई की तुलना में 1,856 यूनिट्स की बिक्री अधिक की है। मई में यह आंकड़ा 43,341 यूनिट्स की बिक्री का था। यह सिर्फ 4 प्रतिशत की वृद्धि है। हुंडई ने मई के मुकाबले जून में 15.86 प्रतिशत के साथ 6,708 यूनिट्स की बिक्री अधिक की है। मई में यह आंकड़ा 42,293 यूनिट्स का रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई ने हाल ही में अपनी नई वेन्यू लॉन्च की है। बाजार में इसकी अच्छी मांग देखी जा रही है। लॉन्च से पहले ही इसकी 25,000 से अधिक की बुकिंग हो गईं थीं। इससे हुंडई की सेल्स में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिलने वाली है।