भारतीय बाजार में जल्द आएंगी ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानिए इनके बारे में
भारत में इन दिनों ADV बाइक्स यानी कि एडवेंचर बाइक्स की काफी मांग है। देश में BMW, ट्रायम्फ और कावासाकी जैसी कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इन बाइक्स की बिक्री करती हैं, जिनमें एंट्री-लेवल मॉडल्स से लेकर प्रीमियम लार्ज-कैपेसिटी मॉडल्स शामिल हैं। एडवेंचर बाइक्स थोड़ी महंगी होती हैं, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए इन दिनों कई वाहन कंपनियां किफायती एडवेंचर बाइक्स को लॉन्च करने वाली हैं। चलिए इन अपकमिंग एडवेंच बाइक्स के बारे में जानते हैं।
क्या होती हैं एडवेंचर बाइक्स?
लंबी यात्रा के लिए एंडवेंचर बाइक्स का उपयोग होता है। इनमें ऊंची और लंबी सीट्स दी जाती है ताकि लंबे सफर पर राइडर को कोई परेशानी न हो। एडवेंचर बाइक हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड देश में इस साल अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने स्क्रैम 411 बाइक को लॉन्च किया था और अब एक नई बाइक हिमालयन 450cc पर काम शुरू हो गया है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नई हिमालयन 450 पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। वहीं, इसकी कीमत लगभग 2.1 लाख के आस-पास होगी।
TVS अपाचे 310 एडवेंचर
एडवेंचर बाइक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए TVS मोटर भी नई अपाचे 310 एडवेंचर लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस बाइक को BMW के साथ मिलकर बना रही है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक काफी हद तक BMW GS310 जैसी ही दिखती है। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। अपाचे RR 310 एडवेंचर में भी 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। वहीं, इसकी कीमत लगभग 2.4 लाख के आस-पास होगी।
हीरो एक्सपल्स 300
जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प अपनी एक्सपल्स 300 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। डिजाइन की बात करें तो मोटरसाइकिल में ढलान वाले ईंधन टैंक के साथ ऑफ-रोड-फ्रेंडली लुक होगा। साथ ही इसमें ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑल-LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील और डुअल-चैनल ABS मिलेगा। बाइक में 298.9cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन मिलेगा, जो 27.8hp की पावर और 26.35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।