अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने को तैयार है हुंडई, पाइपलाइन में हैं ये छह गाड़ियां
वर्तमान समय में तेजी से डिजिटलाइज्ड हो रहे लोगों को देखते हुए कार निर्माताओं में भी हर समय कुछ नया पेश करने होड़ मची हुई है। इसी क्रम में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने और देश में अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई कुछ नई गाड़ियों पर काम कर रही है। वर्तमान में हुंडई की छह गाड़ियां पाइपलाइन में हैं। कंपनी इन्हे आने वाले दो सालों के अंदर लॉन्च करने वाली है।
हुंडई टक्सन
हुंडई ने पिछले महीने भारत में अपनी चौथी पीढ़ी की टक्सन को पेश किया था। कंपनी इसे 10 अगस्त, 2022 को लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने ही इसकी बुकिंग शुरू की गई थी और हैरानी की बात है कि महज 15 दिनों में ही इस कार की 3,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। भारत में इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लाया जाएगा। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास होगी।
हुंडई स्टारगेजर MPV
भारतीय बाजार में MPVs की मांग बढ़ रही है। इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस की जबरदस्त बिक्री होती है। हुंडई भी अपनी नई स्टारगेजर MPV को देश में उतरने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जाएगा। यह तकनीक इस सेगमेंट में उपलब्ध किसी भी गाड़ी में उपलब्ध नहीं है। इसे देश में 12 से 15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई वेन्यू N-लाइन
हुंडई ने वेन्यू को हाल ही में फेसलिफ्ट कर इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस अपडेट में वेन्यू के डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स में भी इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई फेसलिफ्टेड वेन्यू आने वाले महीनों में N-लाइन वेरिएंट के साथ भी लॉन्च होगी। इस साल की शुरुआत में वेन्यू N-लाइन को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार, इसमें दो वेरिएंट N6 और N8 उपलब्ध होंगे।
हुंडई क्रेटा N-लाइन
पिछले महीने हुंडई ने क्रेटा N-लाइन को दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया है, जो भारत में बेचे जाने वाली क्रेटा के अनुरूप ही है। रिपोर्ट्स हैं कि यह भारत में भी लॉन्च होगी। इसमें N-लाइन बैजिंग के साथ जालीदार ग्रिल, नया एयर डैम और डुअल एग्जोस्ट के साथ नया टेलगेट डिजाइन भी दिया गया है। क्रेटा के इंटीरियर में N-लाइन थीम वाला गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील है। भारत में यह 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT गियरबॉक्स के साथ आएगी।
हुंडई वरना फेसलिफ्ट
इस सूची में अगला नाम है हुंडई वरना फेसलिफ्ट सेडान का। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इसके नए वेरिएंट को पेश कर सकती है। नए फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS), पैरानॉमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल और क्रूज कंट्रोल दे सकती है। हालांकि, कार के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के ही सामान होंगे। इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई कोना फेसलिफ्ट
हुंडई जल्द ही भारत में कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लाने वाली है। वर्तमान में कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट भी करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।