देशभर में शुरू हुई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की टेस्ट ड्राइव

पिछले हफ्ते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-N को भारतीय बाजार में उतारा था। अब इसकी टेस्ट ड्राइव देश के 30 प्रमुख शहरों में शुरू कर दी गई है। इस कार की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि, जो ग्राहक इस दमदार कार को खरीदना चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने इसे कार्ट में जोड़ने (ऐड टू कार्ट) का विकल्प भी दिया है। आप महिंद्रा के नजदीकी शोरूम पर जाकर गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।
Start smart with ‘Add to Cart’ and trailblaze past the booking rush. Add to your advantage when bookings open for the All-New Scorpio-N!
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) July 5, 2022
Add to Cart: https://t.co/UvhvxdydaV pic.twitter.com/p4sHEJi8Z4
डिजाइन की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। वहीं, लाइटिंग के लिए कार में ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स मिलेंगे। यह D-सेगमेंट की SUV है और मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी भी है।
महिंद्रा इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च किया है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिला है जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसे ऑल-व्हील (4X4) ड्राइव सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो अंदर की तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ छह या सात सीटों वाला केबिन दिया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 3D सोनी साउंड सिस्टम और मनोरंजन के लिए 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है, जो अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
भारतीय बाजार में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के बेस Z2 पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है और यह Z8L डीजल AT ट्रिम के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है।
जल्द ही अपनी मौजूदा स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से पेश करने जा रही है। स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए महिंद्रा ने दोनों मॉडल जारी रखने का निर्णय लिया है। नई स्कॉर्पियो N में खरीदारों को पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जो क्लासिक में नहीं मिलेगा। इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें बेस वेरिएंट S होगा और फीचर से भरपूर टॉप स्पेक्स वेरिएंट S11 होगा।