भारत में बनी ये SUVs हैं सबसे सुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिल चुकी है 5-स्टार रेटिंग
क्या है खबर?
अगर आप शानदार फीचर्स से लैस और सुरक्षित SUV लेने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए भारत में बनी ऐसी ही पांच कारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
इन कारों में हाल ही लॉन्च हुई टाटा पंच से लेकर महिंद्रा XUV700 तक शामिल हैं।
इन सभी कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिले हैं, जिसका मतलब है ये कारें सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी हैं।
आइए, इनके बारे में जानते हैं।
#1
टाटा पंच: कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक मिले हैं, जो कि भारत में किसी भी कार द्वारा हासिल किया गया सबसे अधिक स्कोर है।
वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 40.89 अंक मिले हैं, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है।
यात्री सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर हैं।
#2
टाटा नेक्सन: कीमत 7.30 लाख रुपए से शुरू
बता दें कि टाटा नेक्सॉन ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार है। धीरे-धीरे यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बन गई।
कंपनी ने इस कार को दो इंजन के विकल्प के साथ उतारा है। पहला इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 118bhp की पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।
#3
महिंद्रा XUV300: कीमत 7.96 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV300 भारत में उपलब्ध दूसरी सबसे सुरक्षित कार है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार को 16.42 अंक मिले हैं।
महिंद्रा XUV300 को दो इंजन के विकल्प के साथ भारत में लाया गया था।
पहला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन जो 108.62bhp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 115.05bhp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करता है।
#4
महिंद्रा XUV700: कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.03 अंक मिले हैं।
बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 41.66 अंक हासिल किये हैं, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है।
गौरतलब है कि ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किए गए मॉडल में डबल एयरबैग, ABS और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज सहित सबसे बुनियादी सुरक्षा विशेषताएं थीं, जिसकी वजह से इसे पांच स्टार मिले हैं।
#5
महिंद्रा थार: कीमत 13.17 लाख रुपये से शुरू
नई पीढ़ी की महिंद्रा थार को नवंबर 2020 में ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी। यह देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोड SUV है।
क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल किए गए मॉडल में बुनियादी सुरक्षा फिटमेंट थे और साइड इफेक्ट UN95 नियमों का अनुपालन करते थे। इस कार को एडल्ट सेफ्टीमें 17 में से 12.52 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 41.11 अंक प्राप्त हुए थे।
इसमें छह एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।